कर्नाटक: टिपटूर नारियल को जल्द मिल सकती है जीआई टैग की पहचान, किसानों की पुरानी मांग होगी पूरी
तुमकुर, 14 नवंबर (आईएएनएस)। एशिया के सबसे बड़े नारियल बाजारों में अपनी खास जगह बनाने वाला टिपटूर नारियल (टिपटूर खोपरा) अब जल्द ही भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग हासिल कर सकता है। लंबे समय से यहां के किसान इसकी मांग कर रहे थे और अब उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई हैं।