उपचुनाव : जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और बडगाम में मतगणना जारी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर
श्रीनगर, 14 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की नगरोटा और बडगाम में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। इन दोनों सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी।