राजस्थान: पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलते ही अन्नदाताओं के खिले चेहरे, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
जयपुर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया और पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। राजस्थान में सम्मान निधि मिलने के बाद अन्नदाता के चेहरे खिल उठे। उन्होंने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।