भागलपुर में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा: छोटे किसानों को प्रति एकड़ सहायता राशि और प्रशिक्षण दे रही सरकार
भागलपुर, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के मध्यम एवं निम्न वर्ग के किसानों को ध्यान में रखकर भारत सरकार कई योजनाएं चला रही है। सरकार की तरफ से जैविक और प्राकृतिक खेती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिहार के भागलपुर जिले का गांव भी इससे अछूता नहीं है, जहां के किसानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ सहायता राशि भी मुहैया कराई जा रही है।