चीन से यही अपेक्षा कि भारतीय यात्रियों को निशाना नहीं बनाया जाएगा: विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। शंघाई हवाईअड्डे पर भारतीय महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर विदेश मंत्रालय ने फिर स्पष्ट किया कि चीन अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने बीजिंग से 'अपेक्षा' की है कि अधिकारी भविष्य में किसी भी चीनी एयरपोर्ट से गुजर रहे भारतीय नागरिकों को टारगेट नहीं करेंगे। उन्हें मनमाने ढंग से हिरासत में नहीं लिया जाएगा या परेशान नहीं किया जाएगा।