नितिन नबीन ने जब पीएम मोदी से सीखा कार्यकर्ताओं से जुड़ाव और संगठन की जड़ों को मजबूत करने का महत्व
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। नितिन नबीन के रूप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मिला है। मंगलवार को भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन को आधिकारिक तौर पर चुना गया। इस अवसर पर एक 'मोदी स्टोरी' शेयर की गई है। इसमें नितिन नबीन ने उस पल को याद किया है, जब कार्यकर्ताओं के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर सम्मान भाव देखने को मिला था।