पीएम स्वनिधि योजना: उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में छोटे व्यापारियों को मिला आर्थिक संबल
चमोली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रेहड़ी-पटरी लगाकर जीवनयापन करने वाले लोगों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना से शहरों में सड़क किनारे छोटे-मोटे कारोबार करने वालों को बड़ा सहारा मिला है। उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, जहां अब तक 600 से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों ने इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आजीविका को मजबूत किया है।