पुरी : नए साल के पहले दिन महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
पुरी, 1 जनवरी (आईएएनएस)। साल के पहले दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरी पहुंच रहे हैं। नववर्ष 2026 की पहली सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है, लेकिन इससे श्रद्धालुओं के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा है।