कर्नाटक संकट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की लापरवाही का नतीजा : एम. वीरप्पा मोइली (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
बेंगलुरु/नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री पद को लेकर सीएम सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच फिर से खींचतान तेज हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा कांग्रेस लीडरशिप को पद छोड़ देना चाहिए।