महिला सशक्तिकरण: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में 10 लाख 'जीविका दीदी' को 10,000 रुपए ट्रांसफर किए
भागलपुर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों से बिहार की 10 लाख जीविका दीदियों को 10-10 हजार रुपए प्रति लाभार्थी की दर से कुल 1,000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। इनमें भागलपुर जिले की भी 10 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हैं।