राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का शुभारंभ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का शुभारंभ

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) रविवार को नई दिल्ली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी-2026) मनाने जा रहा है। इस वर्ष इस आयोजन की थीम "मेरा भारत, मेरा वोट" है और इसकी टैगलाइन है, "भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक"। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।

सेहत के लिए वरदान 'तिरंगा' भोजन, तन-मन रहते हैं फिट और फाइन

January 25, 2026 9:56 AM

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। 26 जनवरी, यानी गणतंत्र दिवस, लोकतंत्र की भावना को सम्मान देने, संविधान के मूल्यों और नागरिक अधिकारों को आत्मसात करने का अवसर है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज केसरिया, सफेद और हरे- इन तीन रंगों से बना है। ये रंग केवल देशभक्ति की भावना ही नहीं जगाते, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली की प्रेरणा भी देते हैं।

ओटीटी डेब्यू से उत्साहित मुग्धा चाफेकर, बोलीं- पूरी हुई 'हसरतें'

January 24, 2026 10:16 PM

मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद अभिनेत्री मुग्धा चाफेकर ने आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिया है। वह हंगामा ओटीटी के लोकप्रिय शो 'हसरतें' के तीसरे सीजन में नजर आई हैं। मुग्धा ने बताया कि 'हसरतें' में काम करने का अनुभव शानदार रहा।

टी20 विश्व कप: बांग्लादेश का समर्थन करने पर पाकिस्तान से नाराज आईसीसी, हो सकती है सख्त कार्रवाई

January 25, 2026 9:59 AM

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच जारी तनातनी में पाकिस्तान की एंट्री उसके लिए नुकसानदायक हो सकती है। पाकिस्तान ने आईसीसी के साथ जारी विवाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का समर्थन किया है। इससे आईसीसी नाराज है और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है।

January 22, 2026 11:44 PM

Jammu-Kashmir में 10 जवान शहीद, खाई में गिरा सेना का वाहन!

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में देश ने अपने 10 जांबाज सैनिकों को खो दिया, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा डोडा जिले के भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 17 जवान सवार थे, जो ऊंचाई पर स्थित चौकी की ओर जा रहे थे। रास्ते में खन्नी टॉप के पास मौजूद दुर्गम इलाके और तीव्र मोड़ पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से फिसलकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा।#JammuKashmir #DodaAccident #IndianArmy #MartyrsOfNation #SaluteToHeroes #ArmyBravehearts #NationMourns