नैहाटी रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, 'अमृत भारत' से मिलेगा नया रूप, यात्रियों में खुशी का माहौल
नैहाटी/नादिया, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना ‘अमृत भारत स्टेशन स्कीम’ को रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट के लिए दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जा रहा है। केंद्र सरकार देशभर के हजारों रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदलने की दिशा में काम कर रही है, ताकि यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक सेवाएं मिल सकें।