सीएम रेखा गुप्ता ने उत्तम नगर में अटल गार्डन का किया शिलान्यास, लोगों के लिए ‘लाइफलाइन’ बनेगा पार्क
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में नजफगढ़ नाले के किनारे विकसित किए जाने वाले अटल गार्डन का शिलान्यास किया। घनी आबादी के बीच आकार लेता यह गार्डन क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने, प्रदूषण कम करने और नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित सार्वजनिक स्थान उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।