लखनऊ को मिलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में दिखा खास उत्साह
लखनऊ, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लखनऊ दौरे पर रहेंगे। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लखनऊ में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर उत्साह और तैयारियां जोरों पर हैं।