'पहली बार हिंदू विजयश्री की ओर कदम बढ़ा रहा', 'मोदी आर्काइव' ने शेयर किया पीएम मोदी का 36 साल पुराना लेख
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। पिछले छह वर्षों में भारत समेत पूरे विश्व ने अयोध्या में राम मंदिर के संघर्ष की विजय से लेकर भव्य मंदिर और उस मंदिर के ऊपर फहराते पताका को देखा है। आज से ठीक दो साल पहले, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर 'मोदी आर्काइव' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अयोध्या में सामाजिक क्रांति का जयघोष' लेख को शेयर किया है।