हरित क्रांति के जनक सी सुब्रमण्यम, स्वतंत्रता सेनानी से अन्न आत्मनिर्भरता तक पूरी की यात्रा
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। 30 जनवरी का दिन अपने आप में खास है। यह दिन उस विचार की शुरुआत है, जिसने भारत को भुखमरी से निकालकर खाद्यान्न आत्मनिर्भरता की राह पर खड़ा किया। तमिलनाडु के पोलाची में जन्मे सी सुब्रमण्यम राजनेता होने के साथ-साथ उस पीढ़ी के प्रतिनिधि थे, जिन्होंने आजादी के लिए संघर्ष किया और आजाद भारत की नींव गढ़ी। भारत में 'हरित क्रांति के पिता' के रूप में पहचान रखने वाले सी सुब्रमण्यम का जीवन इस बात का उदाहरण है कि नीति, निष्ठा और दूरदृष्टि कैसे एक राष्ट्र का भविष्य बदल सकती है।