होटल स्टाफ की फरमाइश पर पुतिन का सादगी भरा अंदाज, मुस्कुराकर दिया फोटो के लिए पोज

होटल स्टाफ की फरमाइश पर पुतिन का सादगी भरा अंदाज, मुस्कुराकर दिया फोटो के लिए पोज

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नई दिल्ली के जिस होटल में वे ठहरे हुए थे, उन्होंने वहां के कई स्टाफ सदस्यों के साथ तस्वीर खिंचवाई। रूसी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, होटल कर्मियों ने राष्ट्रपति पुतिन से फोटो का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी की वार्ता भारत का संतुलित कदम: लिसा कर्टिस

December 6, 2025 8:59 AM

वाशिंगटन, 6 दिसंबर (आईएएनएस): व्हाइट हाउस की पूर्व दक्षिण एशिया अधिकारी लिसा कर्टिस ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वागत का भारत का निर्णय मॉस्को और वाशिंगटन के साथ अपने संबंधों को संतुलित करने का सोच समझा प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब व्यापार शुल्क और नीतिगत बदलाव को लेकर अमेरिका-भारत संबंधों में तनाव है।

6 दिसंबर: बॉलीवुड के दो अनमोल सितारों को याद करने का भावुक दिन, बीना राय और अभिनेता राम मोहन की पुण्यतिथि

December 5, 2025 10:10 PM

मुंबई, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के चहेतों के लिए 6 दिसंबर का दिन बेहद भावुक दिन है। एक ही तारीख पर दो अनमोल सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिनमें सदी की खूबसूरत अभिनेत्री बीना राय और 'नदिया के पार' वाले ‘चाचा’ फेम अभिनेता राम मोहन शामिल हैं।

विशाखापत्तनम में विराट कोहली का धांसू वनडे रिकॉर्ड, 97.83 की औसत से बल्लेबाजी

December 5, 2025 11:40 PM

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैदान पर विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है।

December 5, 2025 11:19 PM

Indigo Flight Crisis: 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन!

देशभर में इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने का असर अब सीधे यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है। शुक्रवार को सभी प्रमुख एयरलाइंस के घरेलू रूट्स पर टिकटों के दाम आसमान छूने लगे। दिल्ली से बेंगलुरु तक एयर इंडिया की एक स्टॉप वाली फ्लाइट का किराया 1 लाख रुपए से ऊपर पहुंच गया। जबकि इसी रूट पर अकासा एयर का किराया 39 हजार रुपए तक रहा, दिल्ली–मुंबई के लिए एयर इंडिया की टिकट 60 हजार रुपए, चेन्नई–दिल्ली रूट में एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया 41 हजार, जबकि स्पाइसजेट का टिकट 69 हजार रुपए तक बेचा गया, हैदराबाद से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के किराए भी रिकॉर्ड स्तर पर हैं। हैदराबाद–दिल्ली रूट में एयर इंडिया की टिकट 87 हजार रुपए तक पहुंच गई। जबकि हैदराबाद–मुंबई के लिए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस 41 हजार और 36 हजार रुपए से ऊपर चार्ज कर रही हैं। इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज मध्यरात्रि तक रद्द रहेंगी।#IndiGoFlights #IndiGoCancellations #FlightDelays #IndigoFlightCrisis #FlightCancellation #AirfareHike #AviationNews #TravelAlert