गलत नहीं नेपोटिज्म... 'कुम्हार' और 'मटका' का जिक्र कर विवेक रंजन ने बताया कब बन जाता है ये जहर
मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस हमेशा गर्म रहती है। आरोप लगता है कि स्टार किड्स को बड़े रोल, फिल्में और प्रमोशन आसानी से मिल जाते हैं, जबकि बाहर से आने वाले टैलेंटेड कलाकारों को कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। इंडस्ट्री में कई एक्टर्स की पीढ़ियां हावी भी रही हैं।