सेहत के लिए रामबाण कचनार, डायबिटीज मरीजों के लिए भी लाभदायी
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। लाइलाज लगने वाली डायबिटीज हो, अपच या अन्य गंभीर बीमारियां। आयुर्वेद सदियों से इन स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान औषधियों के माध्यम से बताता आया है। ऐसी ही एक औषधि का नाम है कचनार।