पथियानाडु श्री भद्रकाली मंदिर : माता के दरबार में कष्टों से मिलती है मुक्ति
तिरुवनंतपुरम, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण भारत में मां काली को समर्पित कई मंदिर हैं। केरल के मुल्लास्सेरी में मां के सबसे उग्र रूप भद्रकाली की पूजा होती है। इस मंदिर में भक्तों को संकटों से मुक्ति दिलाने के लिए मां भद्रकाली स्वयं आती हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।