800 साल पुराना शिवालय, जहां उल्टी दिशा में लिखी है रामायण, चमकीले खंभों पर उत्कीर्ण 140 महाकाव्य कथाएं
चिकमंगलूर, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत में ऐसे कई मंदिर हैं, जो सिर्फ भक्ति का ही नहीं, बल्कि कला, इतिहास और शांति का भी केंद्र हैं। कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले से मात्र 67 किमी दूर, भद्रा नदी के किनारे बसे छोटे-से गांव अमृतपुरा में चालुक्य साम्राज्य वास्तुकला का अनमोल रत्न अमृतेश्वर मंदिर है।