एनआईए की विशेष अदालत ने विशाखापत्तनम जासूसी मामले में 2 अन्य आरोपियों को सजा सुनाई
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तान से जुड़े विशाखापत्तनम नौसेना जासूसी मामले में दो और आरोपियों को जुर्माने सहित साधारण कारावास की सजा सुनाई है।