आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में उभर रही युवा महिला उद्यमी, स्टार्टअप से बनीं आत्मनिर्भर
श्रीनगर, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को साकार करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। पीएम मोदी ने कई मंचों से युवाओं से इस राष्ट्रीय लक्ष्य में योगदान देने का आग्रह किया है। जम्मू-कश्मीर में कभी महिलाएं घरों तक सीमित रहती थीं, पर वहां बदलाव की बयार बह रही है।