दिल्ली: भारत ने वैश्विक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए 'रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स' का शुभारंभ किया
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने सोमवार को वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन (डब्ल्यूआईएफ) के तत्वावधान में नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स (आरएनआई) का शुभारंभ किया। यह सूचकांक नैतिक शासन, सामाजिक कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक उत्तरदायित्व जैसे मापदंडों पर राष्ट्रों का आकलन करने के लिए एक व्यापक वैश्विक ढांचा प्रस्तुत करता है, जो शक्ति और आर्थिक समृद्धि के पारंपरिक संकेतकों से कहीं आगे जाता है।