लाभार्थियों ने कहा, पीएम आवास योजना से हजारीबाग में अपना मकान का सपना हुआ पूरा
हजारीबाग, 4 जनवरी (आईएएनएस)। आर्थिक तंगी के कारण कई परिवार वर्षों तक किराए के मकान में रहने को मजबूर थे। उन्हें किराए के घरों में बिजली, पानी और अन्य कई समस्याओं से जूझना पड़ता था। किराएदारों का कहना था कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन अपना पक्का मकान होगा, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब उन्हें पक्का मकान मिल चुका है, जहां वे परिवार के साथ खुशी-खुशी रह रहे हैं।