जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में ई-गवर्नेंस के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित, डिजिटली सशक्त हो रहे लोग
कुपवाड़ा, 14 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने और नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल के तहत डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में ई-गवर्नेंस के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है। इसके साथ ही जिले में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को भी सुदृढ़ किया गया है।