जामनगर में 27 पुलों का निरीक्षण किया गया : नगर निगम आयुक्त
जामनगर, 14 जुलाई (आईएएनएस)। गंभीरा पुल हादसे के बाद राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ पुलों का निरीक्षण करा रही है। सोमवार को जामनगर में अधिकारियों ने शहर के 27 पुलों का निरीक्षण किया। इसमें कुछ पुलों के लिए नए पुल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वहीं, कुछ पुलों के मरम्मत का कार्य भी शुरू किया जाएगा।