लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
खेलक्रिकेटJuly 14, 2025 9:49 PM

लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

लॉर्ड्स, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को मेजबान टीम ने 22 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 193 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई।

जामनगर में 27 पुलों का निरीक्षण किया गया : नगर निगम आयुक्त

July 14, 2025 11:19 PM

जामनगर, 14 जुलाई (आईएएनएस)। गंभीरा पुल हादसे के बाद राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ पुलों का निरीक्षण करा रही है। सोमवार को जामनगर में अधिकारियों ने शहर के 27 पुलों का निरीक्षण किया। इसमें कुछ पुलों के लिए नए पुल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वहीं, कुछ पुलों के मरम्मत का कार्य भी शुरू किया जाएगा।

‘बाल गंधर्व’ स्त्री पात्रों को निभाया लेकिन कभी अपनी कला से समझौता नहीं किया

July 14, 2025 10:13 PM

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। किसी भी रंगमंच कलाकार के जीवन में एक नाटक ऐसा जरूर होता है, जो उसकी प्रतिभा को विशेष रूप से दुनिया के सामने लाने में कारगर साबित होता है। ऐसा ही एक प्रसिद्ध नाटक था ‘मानापमान’ जिसे मराठी रंगमंच का एक ऐतिहासिक और संगीतमय नाटक माना जाता है। इस नाटक में मराठी रंगमंच के महान कलाकार रहे बाल गंधर्व के अभिनय और गायन प्रतिभा ने दर्शकों के सामने उनकी विशेष प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

  • बर्थडे स्पेशल : बिना मंच और टिकट के सीधे दिलों तक पहुंचने वाले कलाकार बादल सरकार

    July 14, 2025 6:55 PM

    मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। हर कलाकार का एक सपना होता है कि उसकी कला लोगों तक पहुंचे, लोग उससे जुड़ें और कुछ नया सोचें। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ़ मंच पर अभिनय नहीं करते, बल्कि समाज की सोच बदलते हैं। बादल सरकार ऐसे ही एक कलाकार थे। उन्होंने रंगमंच को आम लोगों के बीच ले जाकर यह दिखा दिया कि नाटक सिर्फ़ किसी हॉल या टिकट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जरिया है— लोगों से जुड़ने का, उन्हें सोचने पर मजबूर करने का और बदलाव लाने का।

  • बर्थडे स्पेशल : संगीत की दुनिया में एक चमकता सितारा, जिनकी आवाज की मिठास ने जीता श्रोताओं का दिल

    July 14, 2025 6:20 PM

    मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। संगीत का जादू हर किसी की जिंदगी में खुशी और मस्ती लेकर आता है। कुछ आवाजें ऐसी होती हैं जो कानों में नहीं, सीधे दिल में उतरती हैं और फिर वहीं बस जाती हैं। ऐसी ही एक जादुई आवाज है रूपाली जग्गा की, जो सहारनपुर की गलियों से निकलकर लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। रूपाली अपनी मेहनत और जुनून के दम पर मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बना रही हैं। इस सफर में उन्होंने कदम-कदम पर संघर्ष और सफलता दोनों देखे हैं।

  • 'गिन्नी वेड्स सनी 2' के जरिए 'ओटीटी एक्टर' का टैग हटाना चाहते हैं अविनाश तिवारी

    July 14, 2025 5:52 PM

    मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अविनाश तिवारी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह 'ओटीटी एक्टर' की पहचान से बाहर आना चाहते हैं और सिनेमा में भी अपनी जगह बनाना चाहते हैं ताकि लोग उन्हें एक 'फिल्म स्टार' के रूप में भी पहचानें।

July 14, 2025 7:57 PM

LOC से सटे गांव में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहीं तबस्सुम नुसरत

पुंछ, जम्मू कश्मीर: पुंछ की मेंढर सब डिवीजन की मानकोट तहसील का गांव छजला, एलओसी से सटे इस गांव में रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। गांव में रहने वाली तबस्सुम नुसरत आज पूरे इलाके की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी तबस्सुम अपने गांव की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही हैं। तबस्सुम ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और उनके परिवार के पास ज्यादा साधन नहीं हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि उन्हें स्पोर्ट्स और ट्रेनिंग के लिए जरूरी मदद दी जाए।

लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

July 14, 2025 9:49 PM

लॉर्ड्स, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को मेजबान टीम ने 22 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 193 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई।

  • मोनांक पटेल : रेस्टोरेंट चलाने वाला भारतीय मूल का क्रिकेटर, जो बन गया अमेरिकी टीम का कप्तान

    July 14, 2025 7:11 PM

    नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। क्रिकेट सुपर पावर भारत एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट को लेकर एक अलग ही पैशन है। एक ऐसा देश, जहां यह खेल धर्म की तरह भी पूजा गया और आज पेशेवर स्तर पर नई ऊंचाई हासिल कर चुका है। क्रिकेट को लेकर भारत जैसी प्रतिस्पर्धा कहीं और नहीं है। इस प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाओं का कई बार देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना अधूरा रह जाता है। हालांकि क्रिकेट की ऐसी जुनूनी प्रतिभाएं कई बार अपना रास्ता खुद बना लेती हैं और किसी अन्य मंच पर अपनी चमक बिखरेती हैं। अमेरिका में भारत की ऐसी ही एक प्रतिभा अपना ढंका बजा रही है जिनका नाम है- मोनांक पटेल।

  • हैप्पी बर्थडे : छोटे-से करियर में बड़ी पहचान बनाने वाले 'ब्रदर ऑफ मिस्टर क्रिकेट'

    July 14, 2025 2:50 PM

    नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। डेविड हसी ऑस्ट्रेलिया के ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिनको शुरुआती पहचान माइकल हसी के भाई के तौर पर मिली थी। 'मिस्टर क्रिकेट' के नाम से मशहूर माइकल हसी अपने करियर में वनडे क्रिकेट में फिनिशिंग के मायनों को बदल चुके हैं। उन्हें बहुत ऊंचे स्तर के क्रिकेटर के तौर पर आंका जाता था। इस पृष्ठभूमि में डेविड हसी का आगमन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में हुआ था। 'ब्रदर ऑफ मिस्टर क्रिकेट' कहलाने वाले डेविड ने जल्द ही खुद की पहचान बनाई और अपनी इनोवेटिव स्टाइल से बल्लेबाजी को नया आयाम दिया। आज डेविड हसी की गिनती ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में होती है।

  • अगर बल्लेबाज विकेट पर टिके, तो हम मैच जीत सकते हैं : मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी

    July 14, 2025 11:09 AM

    मुरादाबाद, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। भारत को अंतिम दिन 135 रन की दरकार है। उसके पास छह विकेट शेष हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक अगर बल्लेबाज विकेट पर टिक जाते हैं, तो मेहमान टीम मैच जीत सकती है। इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है।