गुजरात पुलिस की स्पेशल ड्राइव : 100 घंटे में देश विरोधी तत्वों की चेकिंग, 31,834 आरोपियों का इंटेंसिव वेरिफिकेशन
गांधीनगर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात एटीएस द्वारा देश विरोधी तत्वों को हथियारों और जानलेवा सामग्री के साथ गिरफ्तार किए जाने और उसके तुरंत बाद दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की गंभीर घटना ने राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। इन घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने तुरंत राज्य में विजिलेंस बढ़ाने का एक्शन प्लान तैयार किया और आवश्यक निर्देश जारी किए।