लखनऊ में अपने घर पहुंचे शुभांशु शुक्ला, माता-पिता बोले 'हमारी बात का बेटे ने रखा मान'
लखनऊ, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अपने घर पहुंचे। अपने बेटे को देख माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा, "हमने बेटे से आने को कहा था और उसने व्यस्तता के बावजूद समय निकाला, हमारी बात मानी और मान बढ़ाया।" वहीं, शुभचिंतकों से घिरे शुभांशु भी काफी भावुक नजर आए।