इज़राइल की शिन बेट आतंकियों की तलाश के लिए नई इकाई बनाएगी (इज़राइल से आईएएनएस)
तेल अवीव, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायली खुफिया एजेंसी शिन बेट जल्द ही एक नई इकाई "नीली" का गठन करेगी, जो 7 अक्टूबर को इजरायली नागरिकों के नरसंहार की योजना बनाने, उसमें भाग लेने और उसे अंजाम देने वाले सभी का पता लगाने और उसकी तलाश करने के लिए होगी। शिन बेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को ये जानकारी दी।