आईडीएफ मिसाइलों ने हमास नेता इस्माइल हानियेह के गाजा स्थित घर पर किया हमला (आईएएनएस इन इजराइल)
तेल अवीव, 4 नवंबर (आईएएनएस)। हमास से संबद्ध अल-अक्सा रेडियो ने बताया कि इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के ड्रोन ने शनिवार को गाजा में आतंकवादी समूह के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह के घर पर एक मिसाइल दागी।