खालिस्तानी चरमपंथियों, पाक आकाओं का गठजोड़ 26 जनवरी के बाद दिल्ली में आतंकी हमले की योजना बना रहा था
नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में यहां पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल एक आरोपपत्र में कहा कि स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों की कनाडा और जर्मनी में स्थित खालिस्तानी अलगाववादियों और पाकिस्तान में उनके आकाओं के साथ हुई बातचीत से पता चला है कि वे इस साल 26 जनवरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में आतंकी हमला करने की योजना बना रहे थे।