हमास हमले का मास्टरमाइंड हर रात रुकता है अलग-अलग घरों में, उसे 'द गेस्ट' के नाम से जानते हैं
गाजा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। हमास नेता मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मसरी को 'एल डेफ' या अतिथि के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वह दशकों से इजरायल द्वारा ट्रैक किए जाने और मारे जाने से बचने के लिए हर रात अलग-अलग घरों में रुकता है और वह अब आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा, अल कासिम ब्रिगेड का प्रभारी है, मीडिया ने बताया।