खालिस्तानी आतंकवादी पन्नून चाहता है कश्मीर को भारत से अलग कर 'लोकतांत्रिक गणराज्य उर्दूिस्तान' बनाना
नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। एनआईए ने आरोप लगाया है कि कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने कश्मीर को भारत से अलग करने के प्रयास में 'लोकतांत्रिक गणराज्य उर्दूिस्तान' नामक एक क्षेत्र बनाने की योजना बनाई थी।