आईडीएफ मिसाइलों ने हमास नेता इस्माइल हानियेह के गाजा स्थित घर पर किया हमला (आईएएनएस इन इजराइल)

आईडीएफ मिसाइलों ने हमास नेता इस्माइल हानियेह के गाजा स्थित घर पर किया हमला (आईएएनएस इन इजराइल)

तेल अवीव, 4 नवंबर (आईएएनएस)। हमास से संबद्ध अल-अक्सा रेडियो ने बताया कि इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के ड्रोन ने शनिवार को गाजा में आतंकवादी समूह के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह के घर पर एक मिसाइल दागी।

हालांकि, हनियाह हमले के समय मौजूद नहीं थे।

वह 2019 से गाजा पट्टी में नहीं हैं और तुर्की, कतर और ईरान के बीच यात्रा करते रहे हैं।

आईएएनएस ने शुक्रवार को खबर दी थी कि हनियेह तेहरान में स्थानांतरित हो गया है।

आईडीएफ ने अभी तक मिसाइल हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

किसी के हताहत होने या घायल होने की भी कोई खबर नहीं है।

--आईएएनएस

सीबीटी