भारत के दानिश मंज़ूर विश्व ताइक्वांडो प्रेसिडेंट कप एशिया क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करेंगे
नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस) भारतीय ताइक्वांडो एथलीट दानिश मंजूर प्रतिष्ठित विश्व ताइक्वांडो प्रेसिडेंट कप एशिया रीजन और फज्र कप 2024 में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं, जो सोमवार को ईरान के तेहरान में शुरू हुआ और 21 फरवरी को समाप्त होगा।