नोएडा ने चार साल के अंतराल के बाद प्रो कबड्डी लीग का किया स्वागत
नोएडा, 2 जनवरी (आईएएनएस) कबड्डी अंततः विजेता रही क्योंकि प्रो कबड्डी लीग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली जीएमआर ग्रुप की फ्रेंचाइजी यूपी योद्धाज चार साल और दो सीज़न के लंबे इंतजार के बाद प्रो कबड्डी लीग सीज़न 10 के लिए इस साल नोएडा में अपने घरेलू मैदान पर लौटी है।