आरसीबी को 'घरेलू स्तर पर सुधार करने की जरूरत है' फाफ डू प्लेसिस
बेंगलुरु, 20 दिसंबर (आईएएनएस) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी सीजन के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने के लिए सोच-समझकर छह बोलियां लगाईं, कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने घरेलू प्रदर्शन को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। तथ्य यह है कि आरसीबी ने पिछले साल चिन्नास्वामी स्टेडियम से बाहर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।