डच युगल ने नीदरलैंड को नॉर्वे से आगे बढ़ाया, झांग ने चीन को दिलाई बढ़त
पर्थ, 30 दिसंबर (आईएएनएस) झांग झिझेन ने शनिवार को चीन के लिए इतिहास रच दिया जब उन्होंने यूनाइटेड कप में अपने देश को पहले मैच में जीत दिलाई। डच युगल ने नीदरलैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, जिसने पहले सिडनी मुकाबले में नॉर्वे को 2-1 से हराया।