जन्मदिन विशेष: मिसाल हैं मैरी सीन यंग, स्टार जिसने शोहरत गंवाई पर नहीं मानी हार
नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। मैरी सीन यंग की कहानी उस चमकदार दुनिया की कहानी है जहां सपने पूरे भी होते हैं और अचानक बिखर भी जाते हैं। 20 नवंबर 1959 को जन्मी यह अभिनेत्री 1980 के दशक में हॉलीवुड के आसमान पर एक चमकता हुआ तारा बनकर उभरी थीं। उनकी आंखों में एक अजीब-सी चुंबकीय ताकत थी। निर्देशक उन्हें कैमरे पर देखते ही समझ जाते थे कि वे अलग हैं; उनमें एक फिल्मी जादू था। ब्लेड रनर ने उन्हें सदाबहार फ्रेमों में हमेशा के लिए कैद कर दिया। रिडली स्कॉट की इस फिल्म में वह एक ऐसी फ्यूचरिस्टिक म्यूज की तरह थीं जिसे लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं।