'किसी राह में, किसी मोड़ पर', वो रात जब इंदीवर ने लिखा ‘मेरे हमसफर’ का दिल
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। कुछ गीत ऐसे होते हैं जो दशकों बाद भी दिल पर गहरा असर छोड़ जाते हैं। ऐसा ही एक गीत है मेरे हमसफर फिल्म का टाइटल सॉन्ग। हिंदी सिने जगत की कहानी गीतों के बिना अधूरी है। गीत संगीत नहीं तो सिनेमा बेरंग हो जाता है।