फराह खान का नया सफर, अब कुकिंग के बाद दिखेगा ट्रैवल का तड़का
मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और शानदार कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार वजह है उनका नया ट्रैवल शो। फराह ने यूट्यूब पर एक नया शो शुरू किया है, जिसमें उनके कुक दिलीप भी हैं। इस शो में फराह और दिलीप दुनियाभर के अलग-अलग शहरों और देशों की सैर करते हुए वहां की संस्कृति, खाने-पीने और अनोखी जगहों से दर्शकों को रूबरू कराएंगे।