धनुष ने एक्टिंग स्कूल से बचने के लिए रखा था उपवास, लेकिन बन गए सुपरस्टार!
मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर एक्टर धनुष आज पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि जिस अभिनय के लिए आज उन्हें इतना प्यार मिलता है, कभी उनके लिए यह एक बोझ की तरह था। अभिनय से बचने के लिए वह तरह-तरह के बहाने बनाते थे और जब वह बहाने काम नहीं आते तो भगवान की शरण में जाकर उपवास तक रखते थे, ताकि वह एक्टिंग स्कूल जाने से बच सकें। ये किस्सा उनकी जिंदगी के सबसे दिलचस्प पलों में से एक है।