'मेहर' में 'करमजीत सिंह' का किरदार भावनाओं और मुश्किलों में दृढ़ता का प्रतीक : राज कुंद्रा
मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। बिजनेसमैन और अभिनेता राज कुंद्रा अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'मेहर' को लेकर उत्साहित हैं। राज ने फिल्म में सिख किरदार करमजीत सिंह की भूमिका निभाने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि इस किरदार ने उन्हें जीवन के भूले-बिसरे मूल्यों, सेवा, संयम और सीख की याद दिलाई।