चंद्रशेखर आजाद : इन फिल्मों में धधकी क्रांति की ज्वाला, एक्टर्स ने जब 'आजाद' के अंदाज को पर्दे पर किया पेश
नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलाने वाले महान क्रांतिकारियों में से एक नाम चंद्रशेखर आजाद का है। देश को गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाने वाले आजाद की आज जयंती है। उन पर कई फिल्में बनी और कई एक्टर्स ने उनके किरदार को पर्दे पर उतारा। इस लिस्ट में 'शहीद' से लेकर ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।