'धड़क 2' का नया गाना 'प्रीत रे' रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का दिखा निराला अंदाज
मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क 2' का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'प्रीत रे' जारी कर दिया है, जिसे दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने मिलकर गाया है। गाना रिलीज होते के साथ ही सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर छा गया है। खूबसूरत संगीत, दिल छू लेने वाले बोल और मधुर आवाज के चलते लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।