मृणाल ठाकुर ने दर्शकों संग देखी 'सन ऑफ सरदार 2', 'पहला तू दूजा तू' गाने का किया हुक स्टेप
मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। मृणाल ठाकुर इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को मिली सफलता का लुत्फ उठा रही हैं। फिल्म को देखते वक्त दर्शक किस तरह महसूस करते हैं और सीन पर उनकी कैसी प्रतिक्रिया होती है, यह देखने के लिए वह खुद थिएटर पहुंची।