तेलुगू फिल्मों का सुपरस्टार 'पवन कल्याण', जानें कैसे बना आंध्र की सियासत का नया किरदार?
नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। एक्टिंग की दुनिया से सियासत के रंगमंच पर दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाले पवन कल्याण इस साल के सबसे पॉपुलर और सुपरहिट पॉलिटिकल किरदार बनकर उभरे है। उनका सियासी कद तब और बढ़ गया, जब आंध्र प्रदेश में एनडीए की अप्रत्याशित जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें "ये पवन नहीं आंधी हैं" कहा था।