IANS
|
August 23, 2024 9:08 AM
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। “जरा सी दिल में दे जगह तू, जरा सा अपना ले बना” ट्रैक जब सुना गया तो गजब का असर हुआ। लोग जानते थे कि फिल्म में किसिंग किंग इमरान हाशमी हैं और उनके अपोजिट हैं खूबसूरत सोनल चौहान। पर्दे तक खींचने का काम किया उस आवाज ने जिसका अंदाज कुछ अलग था। इस रोमांटिक सॉन्ग को हॉट बनाया कृष्णकुमार कुन्नाथ (केके) ने। जिन्होंने यारों जी भर के जी लो पल, 'सच कह रहा है दीवाना', है जूनून और बजरंगी भाईजान का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'तू ही बता' जैसे कई फेमस गाने गए हैं। इस आवाज का जादू न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फैला था। 90 और 2000 के दशक के लोगों की प्ले लिस्ट में केके टॉप पर रहते थे।