केरल चलचित्र अकादमी में विवाद गहराया, चेयरमैन ने पद छोड़ने से किया इनकार
तिरुवनंतपुरम, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। राज्य की प्रमुख मलयालम फिल्म संस्था केरल राज्य चलचित्र अकादमी की सामान्य परिषद के सदस्यों ने रेनजिथ को अकादमी के अध्यक्ष पद से हटाने की शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मांग की, हालाँकि रेन्जिथ ने कहा कि वह पद नहीं छोड़ेंगे।