15 अगस्त के ऐतिहासिक दिन पर जन्मीं महान शख्सियत, जिनका समाज पर पड़ा प्रभाव
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। 15 अगस्त भारतीय इतिहास के एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। इस दिन की ऐतिहासिकता को केवल स्वतंत्रता संग्राम तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता, बल्कि यह दिन कई महान शख्सियतों के जन्मदिन के रूप में भी याद किया जाता है। आइए जानें कि इस दिन कौन-कौन सी प्रमुख हस्तियां जन्मीं थीं और उनके योगदान ने समाज पर कैसे असर डाला।