वापस आता रहेगा कोविड-19, लेकिन क्या यह चिंता की बात है?
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। कोविड एक वायरल संक्रमण है और यह एक ऐसे वायरस के कारण होता है जो अब स्थानिक हो गया है। इन्फ्लूएंजा की तरह, कोविड-19 वायरस भी जीवित रहेगा और जब भी वायरस में कोई म्यूटेशन होगा, जो इसे अधिक संक्रामक बनाता है, तो मामलों की संख्या में वृद्धि होगी, लेकिन कम। इसलिए, वायरस इंसानों में मौजूद रहेगा और हमें कोविड के साथ ही जीना होगा।