'आतंकवाद खत्म करने के लिए पाकिस्तानी सेना और आईएसआई पर चोट करना चाहिए' : जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एस.पी. वैद (आईएएनएस साक्षात्कार)
जम्मू, 8 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सफल सैन्य कार्रवाई के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एस.पी. वैद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर कुछ समय के लिए आतंकवाद को जरूर रोका जा सकता है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए जरूरी है कि पाकिस्तान की सेना और आईएसआई पर चोट की जाए।