मध्य पूर्व में तनाव का भारतीय कंपनियों पर छोटी अवधि में सीमित असर होगा: रिपोर्ट
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। मध्य पूर्व में तनाव का अधिकांश भारतीय कंपनियों पर प्रभाव निकट भविष्य में सीमित रहने की उम्मीद है, क्योंकि कम पूंजीगत व्यय और कंपनियों की बैलेंस शीट की मजबूती संभावित कमजोरियों से सुरक्षा प्रदान करेगी। शुक्रवार को जारी क्रिसिल की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।