युवाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र ने स्टैटिक्स हैकथॉन किया लॉन्च
नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) माईगव के सहयोग से "इनोवेट विद गोआईस्टेट्स" टाइटल से एक रोमांचक डेटा-विजुअलाइजेशन हैकथॉन लॉन्च कर रहा है, जो "विकसित भारत के लिए डेटा-ड्रिवन इनसाइट" थीम पर केंद्रित है।