दुनिया के 1.4 करोड़ से ज्यादा बच्चे 2024 में वैक्सीन की सिंगल डोज से भी रहे महरूम: संयुक्त राष्ट्र
नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र की दो बड़ी संस्थाएं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और यूनिसेफ, ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया है कि साल 2024 में दुनिया भर में 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है। इन्हें वैक्सीन की एक डोज तक नहीं मिली।