लोकल स्टार्टअप और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सरकार और हाफेल इंडिया ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। केंद्र के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और हाफेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोडक्ट स्टार्टअप, एमएसएमई और उद्यमियों को सशक्त बनाते हुए भारत के मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। यह जानकारी गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर दी गई।