भारत में पिछले छह वित्त वर्षों में 12,000 लाख करोड़ रुपए से अधिक के डिजिटल लेनदेन हुए
नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। पिछले छह वित्त वर्षों (वित्त वर्ष 20 से वित्त वर्ष 25) में 65,000 करोड़ से अधिक डिजिटल लेनदेन हुए हैं, जिनकी वैल्यू 12,000 लाख करोड़ रुपए से अधिक रही है। यह जानकारी सोमवार को सरकार की ओर से संसद को दी गई।