एक्साइड इंडस्ट्रीज के ऑफिस और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का आयकर विभाग ने किया सर्वेक्षण, दूसरी तिमाही के नतीजे टले
मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। आयकर विभाग ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के ऑफिस और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का सर्वेक्षण किया। साथ ही, कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजों को टाल दिया है। यह जानकारी बैटरी बनाने वाली कंपनी की ओर से गुरुवार को दी गई।