वित्त वर्ष 26 में भारत में अलग-अलग उद्योगों में वेतन वृद्धि 6.2-11.3 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस) । भारत के प्रमुख उद्योगों के नियोक्ता चालू वित्त वर्ष में संतुलित लेकिन सार्थक वेतन वृद्धि की योजना बना रहे हैं। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में वेतन वृद्धि 6.2 प्रतिशत से 11.3 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है और कुछ शहरों और व्यावसायिक स्तर पर वेतन वृद्धि 13.8 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।