वाहनों की खुदरा बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 26 मिलियन यूनिट के हुई पार
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री 2024 में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 26 मिलियन यूनिट से पार हो गई है। वाहनों की खुदरा बिक्री को लेकर यह बढ़ोतरी निजी खपत और प्रयोज्य आय (डिस्पोजेबल इनकम) बढ़ने की वजह से देखी गई।